spot_img

Darbhanga: दरभंगा के लाल माधव ने एसएससी-सीजीएल में देश में दूसरा रैंक किया प्राप्त

दरभंगा: (Darbhanga) बिहार में दरभंगा जिला अन्तर्गत बहादुरपुर प्रखंड के डरहार गांव निवासी माधव मिश्र ने स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (CGL) 2022 में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।उसे केंद्रीय सचिवालय सेवा दिल्ली में सहायक अनुभाग अधिकारी बनाया गया है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में कार्यरत दिलीप कुमार के पुत्र माधव मिश्रा ने सीजीएल एसएससी की परीक्षा में देश में दूसरा रैंक प्राप्त कर गांव और जिले का नाम रोशन कर दिया है। जिससे उसके गांव में खुशी का माहौल है।पिता दिलीप कुमार-मां कविता मिश्रा और दादा वाचस्पति मिश्रा ने बताया कि माधव मिश्रा शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहा है।

माधव मिश्रा ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में बताया कि कोई भी परीक्षा को पास करने के लिए बीते पांच साल के प्रश्न पत्रों का हल करें। साथ ही प्रश्नों के प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान देते रहें। इससे कोई भी परीक्षा आसान बनाया जा सकता है।प्रतिदिन पढ़ाई करते रहे तो सब कुछ आसान हो जाता है।

माधव की सफलता पर दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बधाई देते हुए कहा कि माधव की मेहनत से जो परिणाम आया है इससे पूरा मिथिला क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।

New Delhi : यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं रोक

नई दिल्ली : (New Delhi) सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी...

Explore our articles