दंतेवाड़ा : (Dantewada) अबूझमाड़ के कलहजा-डोडरेबेड़ा (Kalahaja-Dodrebeda of Abujhmad) में पिछले 19 नवंबर को हुए मुठभेड़ में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य शीर्ष नक्सली रामचंद्र उर्फ कार्तिक (Naxalite Ramchandra alias Karthik) को बचाने नक्सलियों ने नाबालिग बच्चों को ढाल बनाया था। इस मुठभेड़ में नक्सलियों के गोली से चार नाबालिग घायल हो गए हैं। पुलिस की ओर से घायलों के उपचार की व्यवस्था की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने नाबालिग ग्रामीणों को सामान ढोने के लिए साथ में रखा था। मुठभेड़ के दौरान इन्हीं ग्रामीणों की आड़ लेकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की गई थी। इसमें नक्सलियों के गोली लगने से चार नाबालिग ग्रामीणों के घायल होने की सूचना मिली थी, घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है, बेहतर उपचार की व्यवस्था की जा रही है l
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि कलहाजा-डोंड़रबेड़ा मुठभेड़ में और भी कई नक्सली के घायल होने की जानकारी मिली है, नक्सली आस-पास के जंगल क्षेत्र में उनका उपचार किए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिणी अबूझ़माड़ में शीर्ष नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर व कोंडागांव जिले की सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने लगभग 50 किमी. की दूरी तय कर इस अभियान काे अंजाम दिया था। इस मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी शीर्ष नक्सली रामचंद्र उर्फ कार्तिक सहित 40 लाख के इनामी सात नक्सलियों को मार गिराया गया था। घटनास्थल से पुलिस को पांच पुरुष व दो महिला सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली के शव एवं उनके हथियार मिले थे।