spot_img
HomechhattisgarhDantewada : छत्तीसगढ़ में नक्सलियाें ने की कांग्रेस समर्थित सरपंच पद के...

Dantewada : छत्तीसगढ़ में नक्सलियाें ने की कांग्रेस समर्थित सरपंच पद के उम्मीदवार जाेगा की हत्या

दंतेवाड़ा : (Dantewada) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरनपुर पंचायत के सरपंच पारा निवासी जोगा बारसे (Joga Barse) की नक्सलियों ने गुरुवार रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेतकर हत्या कर दी है। दंतेवाड़ा एसपी ने इसकी पुष्टि की है।

गुरुवार देर रात बड़ी संख्या में नक्सली कांग्रेस समर्थित सरपंच पद के उम्मीदवार जोगा बारसे के घर पहुंचे और कुल्हाड़ी से घर का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद अंदर घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का विरोध करते हुए हत्या कर दी और फिर वे जंगल की तरफ फरार हाे गये। दंतेवाड़ा एसपी गाैरव राय ने इसकी पुष्टि की है।

जोगा पिछले 25 वर्षाें से अरनपुर क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय थे। वह अपने क्षेत्र के लाेकप्रिय आदिवासी नेता थे। सरपंच के लिए जब महिला आरक्षण होता था तो उनकी पत्नी और पुरुष के लिए आरक्षित होता तो वह स्वयं सरपंच का चुनाव लड़ते और जीतते थे। वर्ष 2000 से अब तक अरनपुर में दोनों पति-पत्नी ही सरपंच रहे हैं। जोगा बारसे एक बार जनपद सदस्य भी रह चुके थे। पहले यह सीपीआई में थे। लेकिन वर्ष 2018 -2019 में इन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ककाड़ी निवासी एक ग्रामीण हडमा हेमला की नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और शव काे गांव के पास फेंक दिया था। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पिछले चार दिन में चार ग्रामीणाें की गला रेतकर हत्या कर चुके हैं, वहीं पिछले 24 वर्ष में 1800 ग्रामीणाें की हत्या कर चुके हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर