spot_img
HomeINTERNATIONALDamascus : सीरिया में अपदस्थ राष्ट्रपति के 20 से अधिक समर्थक मारे...

Damascus : सीरिया में अपदस्थ राष्ट्रपति के 20 से अधिक समर्थक मारे गए, कम से कम 45 गिरफ्तार

दमिश्क : (Damascus) सीरिया में अब अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद (President Bashar al-Assad) के समर्थकों की जान पर बन आई है। सैन्य संचालन विभाग ने राजधानी दमिश्क, ग्रामीण इलाकों, होम्स, लताकिया और टार्टस के कई इलाकों में अभियान चलाकर असद के 20 से अधिक समर्थकों को मार गिराया और कम से कम 45 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सीरियाई सैन्य संचालन विभाग असद के इन समर्थकों को आतंकवादी मान रहा है।

अरबी न्यूज एजेंसी ‘963+’ के अनुसार सैन्य संचालन विभाग के करीबी सूत्र ने बताया कि मेजेह 86, रिपब्लिकन गार्ड के आवासों, दमिश्क के डुम्मर प्रोजेक्ट, कुदसाया, अल-हमा और असल अल में सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है। सैन्य संचालन विभाग ने वांछित व्यक्तियों और आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए चार दिन का समय दिया था। इस अवधि के गुजरने के बाद शुरू किए गए अभियान में अपदस्थ शासन से जुड़े कम से कम 20 आतंकवादी मारे गए और 45 से अधिक को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके अलावा देश के पश्चिम में लताकिया शहर में एक अधिकारी सहित अपदस्थ शासन के 20 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया। इससे पहले बुधवार को सीरियाई अंतरिम सरकार के आंतरिक मंत्री मोहम्मद अब्द अल-रहमान ने कहा था कि अपदस्थ राष्ट्रपति से संबद्ध बंदूकधारियों के घात लगाकर किए गए हमले में आंतरिक मंत्रालय के 14 सदस्य मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर