उत्तर दिनाजपुर:(Cylinder blast) उत्तर दिनाजपुर जिले के कारणदिघी में मंगलवार शाम हुए सिलेंडर विस्फोट (cylinder blast) की घटना में महिलाओं और बच्चों समेत 25 लोग घायल हो गए जिनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, करणदिघी के खुदुरगाछी इलाके में एक आभूषण की दुकान में एक छोटा गैस सिलेंडर लीक हो गया। देखते ही देखते दुकान में आग लग गई। तभी उत्सुकतावश जब आसपास के लोगों की भीड़ दुकान पर लगी तभी सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ फट गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि पूरा इलाका लगभग हिल गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायलों में आठ नाबालिग और दो महिलाएं शामिल हैं। घायलों में 22 लोगों को रायगंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है। खबर पाकर उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद की सभाधिपति पंपा पाल, रायगंज नगरपालिका प्रशासक संदीप विश्वास समेत स्थानीय तृणमूल नेता मौके पर पहुंचे। दुर्घटना कैसे हुई? इसकी जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले हावड़ा के एक प्राइमरी स्कूल में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था जहां चाय बनाते समय दो शिक्षिकाएं झुलस गईं थीं।