Crude oil close to $82: पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, कच्‍चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब

0
178

नई दिल्‍ली: (Petrol-diesel Rate stable) अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल (crude oil) की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल (and WTI crude $78 per barrel) के करीब है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों (PSUs) ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के मूल्य (price of petrol and diesel) में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट (website of Indian Oil,) के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये, डीजल 87.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये,डीजल 89.97 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये, डीजल 91.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (international market) में हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.14 डॉलर यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 81.27 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.01 डॉलर यानी 0.01 फीसदी फिसलकर 77.17 यूएस डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।