spot_img

जारी अपनी उड़ान रख

जंग की नाकामी का डर, न मन में ऐ नादान रख
गर आसमान छूना है तो जारी अपनी उड़ान रख

राह की हर मुश्किल , पल में तमाम हो जाएंगी
बुलंद हौसलों से सजे अपने पास तीर,कमान रख

भोली सूरत और मासूम चेहरे अक्सर धोखा देते है
सीरत परखना सीख ,फितरत की तू पहचान रख

पाना और खोना तो रहमत उस परवरदिगार की
रईसी का ढ़ोल मत पीट, देने का भी अरमान रख

चापलूसों की ख़ुशामदी पर, तू बेकार में मत इतरा
खुद की कमिया गिनाने पर , थोड़ा तू इनाम रख

डॉ. कुसुम संतोष विश्वकर्मा
एम. ए., एम. फिल, पीएच – डी,
एल एल. बी., विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles