spot_img

Colombo : जीव मिल्खा सिंह ने कोलंबो में जीत से आईजीपीएल सीजन का किया शानदार समापन

कोलंबो : (Colombo) भारत के गोल्फ दिग्गज जीव मिल्खा सिंह ने इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (Indian Golf Premier League) (IGPL) के उद्घाटन सीजन को यादगार अंदाज में समाप्त किया। उन्होंने आईजीपीएल इनविटेशनल श्रीलंका खिताब (IGPL Invitational Sri Lanka title) जीतकर न केवल युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा, बल्कि 13 साल बाद किसी प्रोफेशनल टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।

रॉयल कोलंबो गोल्फ कोर्स (Royal Colombo Golf Course) में खेले गए इस अंतिम मुकाबले में 54 वर्षीय जीव मिल्खा ने शानदार खेल दिखाते हुए अंतिम राउंड में 6-अंडर 65 का कार्ड खेला और कुल 15-अंडर के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया। उन्होंने आर्यन रूपा आनंद को एक स्ट्रोक से हराया। आर्यन ने 68 का स्कोर किया और 14-अंडर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

दूसरे दिन के साधारण प्रदर्शन के बाद जीव ने लगभग आधा घंटा पुटिंग ग्रीन पर अभ्यास किया, जिसका उन्हें पूरा फायदा मिला। छठे से दसवें होल तक उन्होंने लगातार पांच बर्डी लगाईं और छठे से 14वें होल के बीच नौ होल में सात बर्डी करते हुए बढ़त बना ली, जिसे अंत तक कायम रखा।

खिताब जीतने के बाद भावुक दिखे जीव मिल्खा ने कहा, “मैंने पहले कभी श्रीलंका में नहीं खेला था। यह जगह मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि यहीं मेरे माता-पिता मिले थे और उनकी जीवन यात्रा शुरू हुई थी। 2021 में उन्हें खोने के बाद मेरा खेलने का मन टूट गया था, लेकिन 2022 में मैंने तय किया कि मैं उनके लिए खेलूंगा और जीतूंगा। उम्मीद है आज की जीत से उनके चेहरे पर मुस्कान आई होगी।”

जीव मिल्खा ने रॉयल कोलंबो गोल्फ कोर्स (Royal Colombo Golf Course) और आईजीपीएल आयोजन टीम की भी जमकर तारीफ की।

पुखराज सिंह गिल बने ऑर्डर ऑफ मेरिट विजेता

हालांकि पुखराज सिंह गिल (Although Pukhraj Singh Gill) इस टूर्नामेंट में संयुक्त 12वें स्थान पर रहे, लेकिन उन्होंने पूरे सीजन में निरंतर प्रदर्शन के दम पर आईजीपीएल ऑर्डर ऑफ मेरिट जीत लिया। 11 टूर्नामेंटों के बाद पुखराज ने ₹81,90,652 की कमाई की और अमन राज को महज़ ₹9,000 से भी कम अंतर से पीछे छोड़ दिया। अमन राज की कुल कमाई ₹81,81,708.54 रही।

ऑर्डर ऑफ मेरिट जीतने के साथ पुखराज को अगले साल भारत में होने वाली US$ 2 मिलियन इंटरनेशनल सीरीज़ में खेलने का मौका मिलेगा, साथ ही एशियन टूर के एक ऐसे इवेंट में भी एंट्री मिलेगी, जिसमें ओपन क्वालिफाइंग बर्थ्स होंगी।

अन्य प्रमुख प्रदर्शन

करनदीप कोछार (65) 12-अंडर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। एसएसपी चौरसिया (69) 11-अंडर के साथ चौथे स्थान पर रहे। गगनजीत भुल्लर (68), जिन्होंने सीजन की शुरुआत दो जीत के साथ की थी, 10-अंडर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। स्थानीय अमेच्योर काया दलुवट्टे (71) 9-अंडर के साथ छठे स्थान पर रहे। वीर गणपति, जो पूरे सीजन की खोज रहे, 9-अंडर के साथ सातवें स्थान पर रहे।

प्रणवी उर्स (Pranavi Urs), आईजीपीएल मुंबई की विजेता, 8-अंडर के साथ संयुक्त आठवें स्थान पर रहकर शीर्ष महिला खिलाड़ी बनीं।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles