spot_img

Colombo : श्रीलंका में अभिनेता रंजन रामनायके और पूर्व क्रिकेटर टीएम दिलशान ने नई पार्टी बनाई

कोलंबो : (Colombo) श्रीलंका में आगामी संसदीय चुनाव से पहले एक नई पार्टी का अभ्युदय हुआ है। अभिनेता रंजन रामनायके और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर टीएम दिलशान ने नई राजनीतिक पार्टी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक वॉयस (यूडीवी) बनाई है।

डेली न्यूज के अनुसार, अभिनेता रामनायके और पूर्व क्रिकेटर दिलशान ने कहा कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक वॉयस का चुनाव चिह्न माइक्रोफोन होगा। डेली न्यूज की खबर के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष रंजन रामनायके होंगे। दिलशान को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles