Chur : पलटी सवारियों से भरी स्लीपर बस

Chur: Sleeper bus full of overturned passengers

चूर: (Chur) रतनगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मेगा हाईवे पर सवारियों से भरी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 साल की मासूम बच्ची सहित 18 लोग घायल हो गए। जिन्हें रतनगढ़ के जालान अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर थाना के हेड कॉन्स्टेबल गोरधन घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली।घायलों ने बताया कि सवारियों से भरी एक स्लीपर बस श्रीगंगानगर से अजमेर जा रही थी। रात करीब पौने 12 बजे लधासर और गोगासर के बीच मेगा हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार ड्राइवर सहित सवारियां घायल हो गई। रास्ते से गुजर रहे वाहन ड्राइवरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल गोरधन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जालान अस्पताल पहुंचाया।