spot_img
HomeChittorgarhChittorgarh : भिक्षावृत्ति करवाने के लिए किया था दो साल के मासूम...

Chittorgarh : भिक्षावृत्ति करवाने के लिए किया था दो साल के मासूम का अपहरण, महिला गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ : शहर के पन्नाधाय बस स्टैंड से गत दिनों मां के पास सो रहे उसके दो साल के बच्चे का अपहरण के मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। एक विधि से संघर्षरत बालक को भी डिटेन कर अपहृत बच्चे को दस्तयाब किया हैं। गिरफ्तार महिला बच्चे को भिक्षावृत्ति के लिए अपहरण कर के कोटा ले गई थी।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 16 जून की रात चित्तौड़गढ़ शहर के पन्नाधाय बस स्टैंड पर रहने वाली मीरा पत्नी राजेश गवारीयां अपने दो साल के पुत्र राज के साथ सो रही थी। यहां रात 12 बजे तक बच्चा उसके पास ही सो रहा था। महिला सुबह उठी तो उसका बच्चा उसके पास नहीं मिला। रात को अज्ञात व्यक्ति बच्चा चोरी कर ले गया। महिला मीरा की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व आस-पास के सीसी टीवी फुटेज देखे जाकर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। इनसे पूछताछ की जाकर आसुचना का संकलन किया गया। पुलिस टीम द्वारा जिला कोटा में लगातार पांच दिन तक कैंप रखा। कोटा में सकतपुरा चौराहा, आरपीएस कॉलोनी, बाम्बे योजना अन्नतपुरा, बंजारा बस्ती, रामपुरा, गुमानपुरा, दशहरा मैदान, सीएडी चौराहा, केशवपुरा, किशोरपुरा व कोटा जिले की समस्त कच्ची बस्तियों व फुटपाथ पर रहने वाले खानाबदोस लोगों कबाड बिनने वाले व कबाड खरीदने वाले लोगो से पूछताछ की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोटा के केशवपुरा चौराहा अन्डरब्रिज के नीचे फुटपाथ से आरोपित गीता पत्नि स्व. राधेश्याम मोची निवासी भोपाल मध्यप्रदेश हाल तलमण्डी केसवपुरा को डिटेन किया। इसके कब्जे से नाबालिग बच्चे को दस्तयाब किया गया। घटना में संलिप्त एक विधि से संघर्षरत बालक को भी डिटेन किया गया। दस्तयाबशुदा बच्चे को उसकी मां मीरा गवारिया को सुपुर्द किया गया। आरोपित गीता मोची ने पुलिस पुछताछ में बच्चे को भिक्षावृत्ति के लिए अपहरण करना बताया। गिरफ्तार महिला से अनुसंधान किया जा रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर