चित्तौड़गढ़ : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने रिश्वत के एक मामले में कार्रवाई की है। पारसोली थाने पर तैनात कांस्टेबल मुकेश कुमार मीणा को साढ़े सात हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी चित्तौड़गढ़ टीम की कार्रवाई मामले में जारी है।
एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशसिंह सांदू ने बताया कि प्रार्थी राजगढ़ ग्राम पंचायत के बासोटा निवासी गोपीलाल भील ने एसीबी कार्यालय पर शिकायत दी थी। इसमें बताया कि प्रार्थी के विरुद्ध अवैध शराब का कोई प्रकरण नहीं बनाने की एवज में आरोपित कांस्टेबल मुकेश मीणा ने 28 जून को 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर परिवादी ने पूर्व में ही 5 हजार दे दिए। वहीं 6 जुलाई को सत्यापन के दौरान परिवादी से कुल 9500 रुपये और लेने के संबंध में आरोपित ने सहमति प्रदान की। साथ ही परिवादी से आरोपित ने 2 हजार रुपये और प्राप्त करना तथा 7500 रुपये बाद में देना तय हुआ। इस पर बुधवार को नियमानुसार ट्रेप कार्रवाई का आयोजन किया गया। एसीबी की टीम ने पारसोली में दबिश देकर आरोपित कांस्टेबल भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ़ थाना अंतर्गत बरोदा गांव निवासी मुकेश कुमार मीणा पुत्र मांगीलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया इसके कब्जे से 7500 की राशि भी बरामद कर ली।