Chief Secretary’s order : चुनावी हिंसा में शामिल लोगों की शिनाख्त कर कड़ी कार्रवाई करें

0
250

कोलकाता:(Chief Secretary’s order) पश्चिम बंगाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 47 लोगों की हत्या के दावे किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से इसे लेकर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने दस्तावेजी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी की ओर से राज्य के सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा गया है। इसमें गत शनिवार को मतदान वाले दिन से लेकर मंगलवार को मतगणना तक हिंसा में शामिल लोगों की शिनाख्त कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। उसके पहले नामांकन से लेकर मतदान तक जितनी भी हिंसा की घटनाएं हुई हैं, उसमें पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की है। इसलिए फिलहाल केवल मतदान वाले दिन और मतगणना में हिंसा में शामिल लोगों की शिनाख्त करने को कहा गया है। इसके साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाने को कहा गया है। पत्र में मुख्य सचिव ने लिखा है कि चुनाव नियमों का उल्लंघन करने वाले और हिंसा के अपराधों में शामिल होने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर भारी हिंसा हुई, जिसकी देशभर में किरकिरी हो रही है।