छिंदवाड़ा : कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है और सही भी है। क्योंकि छिंदवाड़ा में छोटे कद के एक युवक ने अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए बड़ा धमाका करते हुए आविष्कार कर लिया। शहर के ऊंटखाना में बड़ी ईदगाह के पास पानी की टँकी के नीचे रहने वाले एजाज पिता हनीफ शाह ने जबरदस्त जुगाड़ करके अपने लिए बाइक बनाई है, जो इन दिनों खासी सुर्खियों में है। एजाज उर्फ रानू भाई की जुगाड़ से बनाई इस बाइक की हाइट 2 फुट कुछ इंच है।
दरअसल, रानू खुद कम हाइट के हैं। 29 वर्षीय रानू की हाइट 3 फुट 4 इंच है लेकिन उन्हें बाइक चलाने का बड़ा शौक है। इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने गैराज में ही पार्ट्स जुगाड़े साथ ही एक पुरानी बाइक का इंतजाम भी किया। करीब 20 दिन तक दिन-रात एक करके बेहद खूबसूरत लुक वाली मोडीफाई बाइक तैयार कर ली। वे कहते हैं कि जब बाज़ार में मेरे हाइट की बाइक नहीं थी तब मेरे हौसलों में जान आई। मजबूत इरादों के साथ मैंने बाजार से अपनी जरूरत के पार्ट्स तलाश किए और अपने शौक को पूरा करने के लिए छोटी बाइक बनाई। रानू भाई इसके पहले भी अपने लिए बाइक को मोडिफाई कर चुके हैं।