spot_img

Chhattisgarh : प्रशासनिक फेरबदल में 13 आईएएस, सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला

रायपुर: (Raipur) छत्तीसगढ़ में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 13 और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों का तबादला किया गया है।एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात को तबादला का आदेश जारी किया गया।उन्होंने बताया कि रायगढ़ की जिलाधिकारी रानू साहू को कृषि विभाग की संयुक्त सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है और उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड की प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गयी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित कोयला लेवी घोटाले से जुड़े धनशोधन में उनके विरूद्ध कार्रवाई कर रही है।

साहू के अलावा बेमेतरा, जांजगीर-चांपा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) के जिलाधिकारियों को भी नए पदस्थापन दिए गए हैं।बिलासपुर की पुलिस अधीक्षक (एसपी) पारुल माथुर को रायपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक (एसीबी मुख्यालय) बनाया गया है। उनकी जगह संतोष कुमार सिंह लेंगे, जो कोरबा के एसपी के रूप में तैनात हैं।दंतेवाड़ा के सहायक पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल को जीपीएम के एसपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है, जबकि राजनांदगांव के पुलिस प्रमुख प्रफुल्ल ठाकुर को एसपी (मुख्यमंत्री सुरक्षा) के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles