spot_img
HomeChhatarpurChhatarpur : पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रदेश का कुख्यात इनामी शूटर

Chhatarpur : पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रदेश का कुख्यात इनामी शूटर

छतरपुर : जिले में बमीठा थाना पुलिस के हत्थे मध्यप्रदेश का एक कुख्यात शूटर चढ़ा है, जिसके ऊपर 35 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पकड़े गए शूटर पर भोपाल, देवास सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग दो दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध बताए गए हैं। उक्त शूटर को बमीठा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।

बमीठा थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पक शर्मा ने रविवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वे अपनी टीम के साथ आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी एक मुखबिर से गंज नर्सरी के पास हाईवे के किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना मिली। बमीठा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ संबंधित स्थान पर पहुंचे, पुलिस को देखकर संदिग्ध भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक 315 बोर का कट्टा और एक कारतूस मिला। पकड़े गए 31 वर्षीय संदिग्ध युवक ने बताया कि वह मकान नम्बर 462 रोशनपुरा, छोटी मस्जिद के पास भोपाल थाना अरेरा हिल्स का रहने वाला है। जब उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो पुलिस को ज्ञात हुआ कि आरोपी एक शूटर है और उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में दो दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। उसकी गिरफ्तारी हेतु भोपाल पुलिस द्वारा 30 हजार और देवास पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। बमीठा थाना में आरोपी के विरुद्ध 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराधी पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर