spot_img
HomeChennaiChennai : श्रीविल्लिपुथुर मेगामलाई टाइगर रिजर्व के मेगामलाई डिवीजन में सिल्वरलाइन तितली...

Chennai : श्रीविल्लिपुथुर मेगामलाई टाइगर रिजर्व के मेगामलाई डिवीजन में सिल्वरलाइन तितली की नई प्रजाति मिली

चेन्नई : तमिलनाडु के मदुरै स्थित श्रीविल्लिपुथुर मेगामलाई टाइगर रिजर्व के मेगामलाई डिवीजन में सिल्वरलाइन तितली की एक नई प्रजाति की खोज की गई है। जो 33 वर्षों में पश्चिमी घाट में एक नई तितली प्रजाति पहचानी गई है। वैज्ञानिकों ने इस प्रजाति का नाम ‘सिगरेटिस मेघामेलिएन्सिस’ रखा गया है।

राज्य के पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुप्रिया साहू ने एक बयान में कहा कि नई प्रजाति का नाम क्षेत्र मेगामलाई के नाम पर रखा गया है जिसका अंग्रेजी में अनुवाद ‘क्लाउड माउंटेन’ होता है। उन्होंने इस तितली के बारे में आज शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा है।

थेनी स्थित एक गैर-सरकारी संगठन- “वनम” के शोधकर्ताओं, जिनका नेतृत्व में कलेश सदाशिवम, एस. रामासामी कामया और सीपी राजकुमार ने इस तितली की प्रजाति का खोज किया है।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “इसके बारे में ‘एंटोमन’ नामक शोध पत्रिका के वर्तमान अंक में प्रकाशित किया गया है। इस खोज के साथ, पश्चिमी घाट में तितलियों की कुल संख्या 337 प्रजातियों की हो गई है जिसमें 40 पश्चिमी घाट की स्थानिक प्रजातियाँ शामिल हैं।”

यह खोज शोधकर्ताओं द्वारा मुख्य वन्यजीव वार्डन, श्रीनिवास रेड्डी, उप निदेशक आनंद और क्षेत्र निदेशक पद्मावती के सहयोग से की गई थी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर