चेन्नई : (Chennai) पुडुचेरी विधानसभा (Puducherry Legislative Assembly) का बजट सत्र 31 जुलाई को उपराज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के पारंपरिक अभिभाषण के साथ शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष आर सेल्वम ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री एन रंगासामी 2 अगस्त को सदन में वित्त वर्ष 2024-2025 का बजट पेश करेंगे। सदन में 1 अगस्त को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। संसदीय चुनावों के बाद यह पहला विधानसभा सत्र है जिसमें विपक्षी कांग्रेस विजयी हुई।