Chandrapur: पूर्व केंद्रीय मंत्री अहीर के भतीजे और एक अन्य व्यक्ति का शव चंडीगढ़ में पेड़ से लटका मिला

0
343
Chandrapur

चंद्रपुर : (Chandrapur) पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर (former union minister hansraj ahir) के भतीजे और एक अन्य व्यक्ति का शव चंडीगढ़ में पेड़ से लटका मिला। वे एक सप्ताह पहले ही महाराष्ट्र के चंद्रपुर से चंडीगढ़ गए थे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद अहीर अभी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री (former union minister )के एक सहयोगी ने बताया कि महेश हरिश्चंद्र अहीर और उनके दोस्त हरीश धोटे आठ दिन पहले चंडीगढ़ गए थे, जिसके बाद से परिवार वालों का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया।

उन्होंने कहा, ‘‘ परिवार के सदस्यों ने 15 मार्च को चंद्रपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी ने एक दल को चंडीगढ़ भेजा। बुधवार शाम अहीर और धोटे के शव चंडीगढ़ में पेड़ों से लटके मिले।’’

उन्होंने बताया कि दोनों के परिजन शव लाने के लिए चंड़ीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।