Chandigarh : अमृतसर व होशियारपुर के गुरुद्वारों में भरा पानी, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए ग्रंथ साहिब

0
29

कांग्रेस के सभी विधायकों ने एक माह वेतन राहत कोष में दिया
चंडीगढ़ : (Chandigarh)
पंजाब में शुक्रवार को दिन भर बाढ़ का प्रकोप जारी रहा। राज्य के सीमावर्ती गांवों में जलभराव लगातार बढ़ा रहा है।अमृतसर में बुड्ढा साहिब गुरुद्वारे (Budha Sahib Gurudwara in Amritsar) में भी पानी भर गया। होशियारपुर के उड़मुड़ के गांव अब्दुल्लापुर के गुरुद्वारे से श्री गुरू ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने बताया कि लोगों की मदद के लिए पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों के अपनी एक-एक माह की सैलरी सीएम रिलीफ फंड में देने का ऐलान किया है। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला का सुल्तानपुर लोधी और होशियारपुर जिलों में 250 से ज्यादा गांवों में 5 से 15 फीट तक पानी (Pathankot, Gurdaspur, Amritsar, Tarn Taran, Fazilka, Kapurthala’s Sultanpur Lodhi and Hoshiarpur districts are filled with water from 5 to 15 feet) भरा हुआ है। हुसैनीवाला बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी वाले स्थान पर भी 5 फीट तक पानी भर गया है। सेना के जवान लगातार बाढ़ से घिरे गांवों से लोगों को निकाल रहे हैं। लोगों को ड्रोन की मदद से राशन व अन्य सामान दिया जा रहा है। अमृतसर जिले के अजनाला में रावी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कल तक पानी रमदास से 10 किलोमीटर दूर गग्गोमाहल तक पहुंचा था। आज यह और 5 किलोमीटर आगे बढ़ चुका है।

हालात का जायजा लेने के लिए अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ (Akali Dal President Sukhbir Badal and BJP State President Sunil Jakhar) अजनाला पहुंचे। यहां सुखबीर बादल ने लोगों से मुलाकात की और सरकार से मांग की कि पूरे राज्य में तुरंत आर्मी तैनात की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन और पुलिस के पास बाढ़ राहत के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं। साथ ही उन्होंने लोगों के लिए सेहत सुविधाएं, खाना और पशुओं के लिए चारे की तुरंत व्यवस्था करने की अपील भी की। सुनील जाखड़ ने अजनाला के अलग-अलग सरपंचों के साथ फोन पर बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि लोग बेहद कठिन हालात में हैं। उन्हें न राशन मिल रहा है और न ही पीने का साफ पानी।