चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाबी फिल्म अभिनेता एवं लोक गायक सुरिंदर शिंदा की तबियत बिगड़ने पर उन्हें लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिंदा को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा है।शिंदा के परिवारिक मित्र अमरजीत टिक्का ने बताया कि छिंदा का कुछ दिन पहले एक अस्पताल में मामूली सा ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद अचानक इन्फेक्शन बढ़ गया। इस कारण उन्हें सांस लेने आदि में दिक्कत आ रही थी। हालत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। लगातार कई गायक उनका हाल जानने के लिए अस्पताल में भी आ रहे हैं। छिंदा ने ‘पुट जट्टां दे,‘ट्रक बिलिया, ‘बलबीरो भाभी’, ‘कहेर सिंह दी मौत’ आदि कई हिट गाने दिए हैं।