चंडीगढ़ : पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा उनकी सुरक्षा वाई प्लस से बढ़ाकर जेड प्लस किए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका का निपटारा करते हुए पंजाब सरकार को आदेश दिए हैं कि सरकार नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा और उनपर खतरे का दोबारा आकलन कर उनकी सुरक्षा बढ़ाने पर गौर करे। हाई कोर्ट ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई से नवजोत सिंह सिद्धू को धमकी मिल चुकी है। वहीं ऐसी ही धमकी राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को भी मिली थी जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। ऐसे में सरकार सिद्धू की मौजूदा सुरक्षा की दोबारा समीक्षा करें और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जाए। इन्हीं आदेशों के साथ हाई कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू की याचिका का निपटारा कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि रोड रेज मामले में पिछले साल जब नवजोत सिंह सिद्धू जेल गए थे तब उनके पास जेड प्लस सुरक्षा थी। लेकिन इस साल जब वह जेल से रिहा हुए तो पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा को जेड प्लस से कम करते हुए वाइ प्लस कर दिया था, जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू हाई कोर्ट पहुंचे थे।



