spot_img
HomeChandigarhChandigarh : पंजाब सरकार ने मार्च तक सभी शिक्षक की छुट्टियां कीं...

Chandigarh : पंजाब सरकार ने मार्च तक सभी शिक्षक की छुट्टियां कीं निरस्त

गणित व साइंस के शिक्षकों को नहीं बनाया जाएगा किसी फंड का इंचार्ज

चंडीगढ़: (Chandigarh ) पंजाब सरकार (Punjab government) ने एक अहम फैसला लेते हुए मार्च माह तक सभी शिक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। यह फैसला विद्यार्थियों की पढ़ाई को देखते हुए लिया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है। केवल विशेष मामलों में ही छुट्टियां दी जाएंगी। सरकार ने इसके अलावा ही चाइल्ड केयर लीव को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। यह लीव भी विशेष स्थितियों में दी जाएगी।

पंजाब में अब बच्चों की साइंस व गणित की पढ़ाई में किसी तरह का व्यवधान नहीं आने वाला। सरकार 19 हजार स्कूलों में तैनात गणित व साइंस विषयों के अध्यापकों पर अब अन्य किसी तरह के काम का बोझ नहीं डालेगी। न ही उन्हें स्कूलों में आने वाले विभिन्न फंडों का इंचार्ज बनाया जाएगा। इन विषयों के अध्यापक केवल बच्चों की पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रीत करेंगे। शिक्षा विभाग की तरफ से सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों काे पत्र भेज कर निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने जिले में साइंस व गणित अध्यापकों से कोई दूसरा काम न लें।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर