Chandigarh : मेले में झूला टूटने से एक बच्चे की मौत, दो घायल

0
240

चंडीगढ़: (Chandigarh) भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित फिरोजपुर जिले के गांव दुलची में चल रहे मेले में झूले की रस्सी फंसने एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद झूले का मालिक फरार है। यह मेला बगैर किसी मंजूरी के लगाया गया था।

गांव दुलची में लगे मेले के दौरान कुछ लोगों ने बगैर किसी मंजूरी के झूले लगाए थे। झूले आपस में टकरा गए, जिससे तीन बच्चे गले में रस्सी फंसने के कारण नीचे गिर गए। हादसे में कालूवाला निवासी बच्चे अ