CHANDIGARH : एनसीबी ने लुधियाना से 20 किलोग्राम हेरोइन जब्त की

0
198
CHANDIGARH : NCB seized 20 kg of heroin from Ludhiana

चंडीगढ़: (CHANDIGARH) पंजाब के लुधियाना जिले में एक छापेमारी के दौरान लगभग 20 किलोग्राल हेरोइन जब्त करने के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनसीबी की चंडीगढ़ इकाई द्वारा हेरोइन के अलावा, 5.86 लाख नकदी, 2,850 रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा, दो कारतूस, 20 मंहगी घड़ियां और कुछ चांदी के सिक्के जब्त किए गए।उप महानिदेशक, एनसीबी (चंडीगढ़ इकाई), ज्ञानेश्वर सिंह ने मीडिया से कहा, “हमने 20 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त की है।”उन्होंने कहा कि दो और आरोपियों की पहचान की गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।