
चंडीगढ़: (Chandigarh) पंजाब के जालंधर में एक रेलवे स्टेशन के बाहर पड़े एक सूटकेस में से मंगलवार को एक व्यक्ति का शव मिला।पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। उनके मुताबिक, पुलिस को सुबह करीब सात बजे सूचना मिली थी कि जालंधर रेलवे स्टेशन के बाहर लाल रंग का एक सूटकेस पड़ा है।पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और पाया गया कि एक शख्स स्टेशन के बाहर सूटकेस छोड़कर गया है।उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।