
चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे का संचालन एक नवंबर से शुरू हो जाएगा। उन्होंने हिसार में कहा कि क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हिसार से नौ मार्गों पर विभिन्न राज्यों के लिए उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। विभिन्न कार्य पूरे होने के बाद यात्री इन स्थानों की यात्रा कर सकेंगे।
चौटाला ने कहा कि एअर इंडिया के कर्मी उड़ान परिचालन प्रशिक्षण शुरू करने के सिलसिले में हिसार हवाई अड्डे के निरीक्षण के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि तीन अन्य कंपनियां भी हिसार में उड़ान परिचालन प्रशिक्षण शुरू करने की दौड़ में हैं, जिसके लिए जल्द ही खुली निविदा निकाली जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे पर जारी विभिन्न कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मई में हवाई अड्डे की चारदीवारी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।