CHANDIGARH : भगत सिंह के गांव में विरासत सड़क बनाई जाएगी: मुख्यमंत्री मान

0
73
CHANDIGARH : Heritage road will be built in Bhagat Singh's village: Chief Minister Hon

चंडीगढ़: (CHANDIGARH) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव में राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब और पंजाबियों के शानदार योगदान को दर्शाने वाली एक विरासत सड़क बनवाने की घोषणा की।मान ने कहा कि मौजूदा संग्रहालय से खटकड़ कलां स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक आवास तक 850 मीटर लंबी विरासत सड़क का निर्माण किया जाएगा।

मान ने कहा कि वह पहले ही पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को इस परियोजना को गति देने का निर्देश दे चुके हैं ।मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले महान शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए राज्य सरकार कर्तव्यबद्ध है।उन्होंने कहा, “हम सभी को शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए कड़े प्रयास करने होंगे।”