spot_img

Chandigarh : पंजाब में पूर्वमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कालिया केआवास पर हमला

चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाब के पूर्वमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया (leader Manoranjan Kalia) के जालंधर आवास पर रात लगभग 10 बजे ग्रेनेड से हमला किया गया। कालिया घर पर ही थे। पूरा परिवार सो रहा था। ड्यूटी पर एक सुरक्षाकर्मी था। बाकी वहीं बैरक पर थे। पूर्वमंत्री कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया। आला पुलिस अधिकारी उनके घर पहुंचे।कालिया के आवास और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज में दिख रहा है कि तीन हमलावर युवक ई-रिक्शा और बाइक से आए। इनमें से एक युवक ने कालिया के घर की तरफ ग्रेनेड फेंका। इससे जोरदार धमाका हुआ।धमाके की आवाज सुनते ही कालिया के सिक्योरिटी इंचार्ज निशान सिंह और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।

पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेजसे पता चला है कि हमलावर ई-रिक्शा से आया और बाइक से आए उसके दो साथी कुछ दूरी पर खड़े रहे। आरोपित ने ग्रेनेड फेंकने के बाद थाने की तरफ का रुख किया। एक रेलवे स्टेशन की तरफ भागा और तीसरा शास्त्री मार्केट की तरफ भागा।इस घटना पर कालिया ने कहा कि उन्हें लगा कि घर के बाहर ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ है। कुछ मिनट बाद घर से थोड़ी दूर पर स्थित ढाबे पर मौजूद कारिंदे और पुलिस कर्मचारी आए तब पता चला कि ग्रेनेड हमला हुआ है। बाहर जाकर देखा तो घर के शीशे और दरवाजे टूट चुके थे। जालंधर पुलिस आयुक्त धनप्रीत ने कहा कि अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे हैं।आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Sydney : सिडनी टेस्ट में बढ़ी इंग्लैंड की चिंता, बेन स्टोक्स ग्रोइन चोट के कारण मैदान से बाहर

सिडनी : (Sydney) इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (England captain Ben Stokes) को एशेज सीरीज (Ashes series) के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान...

Explore our articles