चंडीगढ़: (Chandigarh) सोनीपत (Sonepat) में अपहर्ताओं ने फिरौती न मिलने पर साढ़े आठ साल के लड़के की हत्या कर दी। बच्चे की लाश मंगलवार सुबह टीडीआई सिटी के बेसमेंट में पानी के ड्रम में मिली है। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला सिद्धार्थ नगर की तहसील डुमरियागंज के गांव वीरपुर-रतनपुर निवासी अजीत त्रिपाठी सोनीपत में पेटीएम के एरिया सेल्स मैनेजर हैं। वह गांव कुमासपुर स्थित टीडीआई एस्पानिया में रहते हैं। सोमवार देरशाम उनका साढ़े आठ साल का बेटा अर्जित उर्फ हन्नू खेलने के फ्लैट से बाहर आया था। देररात वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की। इस दौरान घर के अंदर फेंका गया एक पत्र मिला। उसमें अपहर्ताओं ने अर्जित को छोड़ने के लिए छह लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।
इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस का कहना है कि अर्जित को रात को पड़ोस के एक किशोर संग देखा गया था। घटना की जांच की जा रही है।Shahjahampur: साढ़े चार करोड़ की अफीम के साथ झारखंड के दो तस्कर गिरफ्तार
शाहजहांपुर: एसओजी और थाना चौक कोतवाली पुलिस टीम (SOG and Thana Chowk Kotwali police team) ने दो अन्तरराज्यीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से उच्च क्वालिटी की चार किलो पांच सौ ग्राम अफीम बरामद की है। जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मंगलवार को बताया कि एसओजी व थाना चौक कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात बरेली मोड़ पर सवारी के इतंजार में खडे दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से टीम को चार किलो पांच सौ ग्राम अफीम बरामद हुई है। जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये है। पकड़े गए तस्कर झारखंड के जनपद चतरा के थाना लावालौग क्षेत्र निवासी अमलेश यादव तथा जितेन्द्र यादव हैं।
एसपी ने बताया कि तस्करों को झारखंड में कम कीमत में अफीम मिल जाती है। जिसे खरीद कर वो उत्तर प्रदेश और अन्य प्रान्तों में सप्लाई करते हैं। कुछ दिनों पूर्व यह लोग जलालाबाद कस्बे में किसी व्यक्ति को अच्छी कीमत में अफीम बेच गए थे और रात भी यह लोग जलालाबाद जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़े थे।