spot_img

Chandigarh : तमाम प्रयासों के बाद वर्ष 2019 के मुकाबले कम रहा मतदान, फतेहाबाद प्रथम और फरीदाबाद फिसड्डी

निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्य में 66.96 प्रतिशत हुआ मतदान
चंडीगढ़ : (Chandigarh)
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान शांतिपूर्वक निपट गया। चुनाव आयाेग, प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों के प्रयासों के बाद भी वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के मतदान का रिकार्ड नहीं टूट पाया है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार की रात 12 बजे प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलकों में हुई वोटिंग का ब्यौरा जारी कर दिया है। जिसके चलते प्रदेश में कुल 66.96 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ था।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस बार राज्य में सबसे अधिक मतदान फतेहाबाद जिले में और सबसे कम फरीदाबाद जिले में 55.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अंबाला जिले में कुल 67.57 प्रतिशत, भिवानी में 70.28 प्रतिशत, चरखी-दादरी में 63.74 प्रतिशत, फरीदाबाद में 55.47 प्रतिशत, फतेहाबाद में 74.51 प्रतिशत, गुरुग्राम में 57.73 प्रतिशत, हिसार में 69.94 प्रतिशत, झज्जर में 65.47 प्रतिशत, जींद में 70.64 प्रतिशत, कैथल में 72.21 प्रतिशत, करनाल में 65.58 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 68.61 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 70.45 प्रतिशत, नूंह में 72.83 प्रतिशत, पलवल में 73.25 प्रतिशत, पंचकूला में 58.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा पानीपत जिले में 67.98 प्रतिशत, रेवाड़ी में 66.32 प्रतिशत, रोहतक जिले में 66.46 प्रतिशत, सिरसा जिले में 73.09 प्रतिशत, सोनीपत जिले में 64.52 प्रतिशत तथा यमुनानगर जिले में कुल 73.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles