चंडीगढ़ : पंजाब के जालंधर में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब नहर किनारे पंजाब पुलिस के एक डीएसपी का शव पड़ा मिला। करीब दो सप्ताह पहले गांव मंड में फायरिंग करने के बाद सुर्खियों में आए डीएसपी दलबीर सिंह देओल अुर्जन अवार्डी खिलाड़ी थे और वह पंजाब पुलिस अकादमी जालंधर में तैनात थे।
डीएसपी देओल का शव बस्ती बावा खेल नहर के पास पड़ा था। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम में दी। इसके बाद जांच के लिए थाना-2 की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पर्स में मिले आई कार्ड से उनकी पहचान हुई। मौके पर पहुंचे जेसीपी संदीप शर्मा के अनुसार प्राथमिक जांच में मामला एक्सीडेंट का लग रहा है।
पुलिस के अनुसार रात के वक्त डीएसपी दलबीर सिंह पैदल की कहीं जा रहे थे। इस दौरान उन्हें वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। संदीप शर्मा ने बताया कि एरिया के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जिससे पता किया जा रहा है कि ये हादसा कैसे हुआ। अगर ये हादसा नहीं है तो सिर पर जख्म कैसे आया। फिलहाल मामले की विभिन्न एंगलों पर जांच जारी है।