Chandigarh : बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर दो ड्रोन गिराए, हेरोइन समेत तस्कर काबू

0
25

चंडीगढ़ : (Chandigarh) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (The Border Security Force) ने पंजाब की सीमाओं पर कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी ड्रोन निष्क्रिय (neutralized two Pakistani drones) कर दिये। बीएसएफ ने एक तस्कर को काबू करके हेरोइन भी बरामद की। बीएसएफ ने यह कार्रवाई अमृतसर व फिरोजपुर सैक्टर में की है।

बीएसएफ और अमृतसर एंटी टास्क फोर्स की (Amritsar Anti-Task Force) संयुक्त टीम ने भुल्लर गांव के पास एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया। अभियानों के दौरान 522 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी सटीक खुफिया जानकारी पर आधारित थी और इसने नशा तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया।

एक अन्य ऑपरेशन में नेस्टा गांव, अमृतसर के पास एक ड्रोन और 390 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

एक अन्य ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ ने फिरोजपुर व अमृतसर बार्डर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की ड्रोन घुसपैठ को असफल बना दिया। बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करने और संभावित तस्करी गतिविधियों को रोकने के लिए की गई।