Thursday, December 7, 2023
HomeChandigarhChandigarh: बीएसएफ ने अमृतसर से पकड़ा पाकिस्तानी ड्रोन

Chandigarh: बीएसएफ ने अमृतसर से पकड़ा पाकिस्तानी ड्रोन

चंडीगढ़: (Chandigarh) पाकिस्तान ने दीपावली के अवसर पर एक बार फिर से पंजाब में ड्रोन घुसपैठ की है। बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर सर्च आप्रेशन चलाकर रविवार तड़के एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है।

बीएसएफ के अनुसार एक सूचना के आधार पर अमृतसर के सीमावर्ती गांव नेसता में शनिवार को आधी रात के बाद से सर्च आप्रेशन चलाया गया। जिसके बाद चाइना मेड एक ड्रोन गांव नेस्ता के खेतों से बरामद किया गया। यह ड्रोन डीजेआई माविक 3 श्रेणी का है। इसका इस्तेमाल हेरोइन व हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता है। बीएसएफ ने ड्रोन को जांच के लिए एफएसएल के पास भेज दिया है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर