चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाब के अमृतसर स्थित गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Guru Ramdas International Airport in Amritsar) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद मंगलवार को हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरे नौ ई-मेल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) (SGPC) के पास आने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अमृतसर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां दरबार साहिब में नतमस्तक होने के बाद पुलिस से इन घटनाओं के बारे में रिपोर्ट लेंगे।
सोमवार रात गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Guru Ramdas International Airport) को बम से उड़ाने के संबंध में एक ई-मेल भेजी गई थी। पुलिस जांच में पता चला है कि इस ई-मेल का पैटर्न भी वैसा ही है, जैसा स्वर्ण मंदिर को भेजी गई धमकियों का था। इससे साफ है कि यह वही ग्रुप है, जो पहले स्वर्ण मंदिर को धमकी भेज रहा था। ई-मेल मिलने के बाद मंगलवार की सुबह से अमृतसर एयरपोर्ट पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर (Amritsar Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar) के अनुसार जांच प्रक्रिया जारी है और तकनीकी विश्लेषण में समय लग सकता है। फिलहाल शुभम दुबे (Shubham Dubey) नामक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही संदिग्धों की पहचान कर ली जाएगी।