चंडीगढ़ : (Chandigarh) वर्ष 1990 बैच के आईएएस अनुराग रस्तोगी (Anurag Rastogi) हरियाणा के 38वें मुख्य सचिव बन गए हैं। गुरुवार को उन्होंने चंडीगढ़ में अपना कार्यभार संभाल लिया है। अनुराग रस्तोगी 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में सरकार एक जुलाई से नई नियुक्ति करेगी। अनुराग रस्तोगी हरियाणा के पहले ऐसे आईएएस हैं जिन्होंने मुख्य सचिव का पद दूसरी बार ग्रहण किया है।
पिछले साल आईएएस टीवीएसएन प्रसाद (IAS TVSN Prasad) के 30 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार ने विवेक जोशी को नियुक्त तो किया लेकिन उन्हें कार्यभार संभालने में देर हो गई। इसके चलते सरकार ने एक नवंबर से तीन नवंबर तक तीन दिन के लिए अनुराग रस्तोगी को हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त किया था। चार नवंबर 2024 को विवेक जोशी ने मुख्य सचिव का पद संभाला।
जोशी के चुनाव आयुक्त बनने के बाद प्रदेश सरकार ने बुधवार की रात फिर से अनुराग रस्तोगी को हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया। हालांकि मुख्य सचिव बनने की दौड़ में वरिष्ठ आईएएस सुधीर राजपाल और सुमिता मिश्रा का नाम भी था।
हरियाणा सरकार में इससे पहले भी फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू को ही मुख्य सचिव बनाया जाता है जिसके चलते वरिष्ठता को दरकिनार करके सरकार ने रस्तोगी को वित्त विभाग के एसीएस का अतिरिक्त चार्ज भी दिया है। वह लंबे समय से इस विभाग में तैनात हैं। रस्तोगी प्लानिंग कोआर्डिनेशन के प्रभारी सचिव भी रहेंगे।