spot_img
Homecinema galiकान्स में उर्वशी की क्रोकोडाइल नेकलेस को कहा फेक, तो यूं मिला...

कान्स में उर्वशी की क्रोकोडाइल नेकलेस को कहा फेक, तो यूं मिला पीआर का करारा जवाब

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कई सितारों ने अपने फैशन का जलवा बिखेरा। इन में से एक हैं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला। इवेंट के ओपनिंग डे पर ही उर्वशी ने अपने दमदार लुक से सबको हैरान कर दिया था। यहां ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने एक मगरमच्छ के डिजाइन का नेकलेस पहना था। इस अजीबोगरीब नेकलेस को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी खुद को रोक नहीं पाए और जमकर उर्वशी का मजाक उड़ा रहे हैं।
बता दें कि कान्स के ओपनिंग डे पर उर्वशी रौतेला ने पिंक कलर का गाउन पहन रेड कार्पेट पर की शिरकत। उनके इस

खूबसूरत ड्रेस को सिमा कॉउचर ने डिजाइन किया था। बड़े-बड़े रफल्स वाले गाउन में वह किसी डिज़्नी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। इसके ड्रेस के साथ मगरमच्छ यानी क्रोकोडाइल नेकलेस डाला हुआ था। यह नेकलेस देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे लेकर जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उर्वशी के मजे ले रहे हैं, वही एक जूलरी एक्सपर्ट ने उसे फेक होने का दावा किया है। यही नहीं इस जूलरी एक्सपर्ट ने उर्वशी की पीआर टीम को भी काफी भला बुरा कहा है। यह बात एक्ट्रेस की टीम को चुभ गई, जिसको लेकर उन्होंने इस बात पर रिएक्ट किया है।
उर्वशी के पीआर टीम के मुताबिक एक्ट्रेस ने फेक नेकलेस नहीं पहना हुआ है। इस बात का जवाब देने के लिए पीआर टीम ने क्रोकोडाइल नेकपिस की कीमत भी पब्लिश की है। उन्होंने इसकी कुल कीमत 276 करोड़ बताई है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ओरिजिनल क्रोकोडाइल नेकपीस की कीमत उर्वशी के पहनने के बाद बढ़ गयी। पहले ये नेकपीस 200 करोड़ का था अब उसकी कीमत 276 करोड़ हो गयी। यह नेकलेस उस चैलेंज और सक्सेस का भी प्रतीक है, जिसे

महिलाएं इस सोसाइटी में फेस करती हैं।’
बता दें की इस बार उर्वशी ने अपने लुक से सबका दिल जीत लिया है और साथ ही खूब लाइमलाइट बटोरी। 

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर