spot_img
HomelatestBucharest: रोमानिया में एक दुकान में विस्फोट, कम से कम 15 लोग...

Bucharest: रोमानिया में एक दुकान में विस्फोट, कम से कम 15 लोग घायल

बुखारेस्ट:(Bucharest) पूर्वोत्तर रोमानिया (Northeast Romania) में शुक्रवार को एक दुकान में हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि सुसेवा काउंटी के बोटोसानी कस्बे में घटनास्थल पर एक सचल गहन चिकित्सा इकाई भेजी गई है। उन्होंने कहा कि सात लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर है जबकि आठ को शहर के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

आपातकालीन हेलीकॉप्टरों को सतर्क कर दिया गया तथा आग बुझाने के लिए दो एम्बुलेंस और दो दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। दुकान के अंदर तलाश और बचाव अभियान चल रहा है। विस्फोट का कारण क्या था और घायलों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर