Brisbane : भारतीय अंडर 19 टीम ने पहले यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रनों से हराया

0
51

ब्रिस्बेन : (Brisbane) भारत अंडर-19 टीम (Indian Under-19 team) ने वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी (Vaibhav Suryavanshi and Vedant Trivedi) की शतकीय पारियों और गेंदबाज डी. दीपेश (8 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को हरा दिया। भारत ने पहले टेस्ट में पारी और 58 रनों से पराजित कर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा और आखिरी युवा टेस्ट 7 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन (son of former Tamil Nadu player Vasudevan Devendran) ने पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी को 243 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 45 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज किशन कुमार ने तीन विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर तीन बल्लेबाज स्टीवन होगन ने 246 गेंदों में 92 रन बनाकर संघर्ष किया।

भारत ने जवाब में पहली पारी में 428 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी ने 86 गेंदों पर 113 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल थे। गुजरात के बल्लेबाज वेदांत त्रिवेदी ने 19 चौकों की मदद से सर्वाधिक 140 रन बनाए। वहीं ऑलराउंडर खिलन पटेल ने तेजतर्रार अंदाज में 49 रन जोड़कर भारत को 185 रनों की बड़ी बढ़त दिलाई।

इसके बाद किशन कुमार और दीपेश (Kishan Kumar and Dipesh) ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को झकझोरते हुए स्कोर 24/3 कर दिया। बीच के ओवरों में खिलन पटेल ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हालांकि नंबर नौ बल्लेबाज आर्यन शर्मा ने 43 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष दिखाया, लेकिन दीपेश ने अंतिम झटका देते हुए 3 विकेट (16 रन पर) लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया।

स्कोरकार्ड

भारत अंडर 19 : 428 (त्रिवेदी 140, सूर्यवंशी 113)।

ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 : 243 (होगन 92, दीपेश 5/45) और 127 (दीपेश 3/16, खिलन 3/19)

परिणाम : भारत अंडर 19 पारी और 58 रनों से विजयी।