Bongaigaon (Assam) : राजधानी एक्सप्रेस से 75 किग्रा गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार

0
20

बंगाईगांव (असम) : (Bongaigaon (Assam)) न्यू बंगाईगांव रेलवे स्टेशन (New Bongaigaon Railway Station)पर राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20505 डाउन) में तलाशी के दौरान बोंगाईगांव जीआरपीएस ने 75.4 किलोग्राम संदिग्ध गांजा जब्त किया है। इस सिलसिले में तीन आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि ट्रेन चेकिंग के दौरान इन व्यक्तियों के पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया। आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले की जांच जारी है।