बोकारो:(Bokaro) उपायुक्त विजया जाधव (Deputy Commissioner Vijaya Jadhav) वार देर रात बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी गई अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्टरी का निरीक्षण किया। उन्होंने जब्त सामानों को देखा और उनका सैंपल संग्रह कर उत्पाद निरीक्षक को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया। साथ ही टीम के संबंधित पदाधिकारी और थाना प्रभारी को फैक्टरी सील करने को कहा। संचालक पर उत्पाद अधिनियम की धारा 47 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मौके पर 05 हजार क्षमता वाली 16 टैंक (हिमगिरी) थे, जिसमें 07 हजार लीटर तैयार शराब, 20 हजार लीटर स्पिरिट था। साथ ही शराब में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न फ्लेवर के बोतल, विभिन्न ब्रांडों के जाली स्टीकर/होलो ग्राम, खाली बोतल, जाली क्यूआर कोड, बॉटलिंग और रिफिलिंग मशीन, प्लास्टिक बोतल, कार्टून, कैपिंग मशीन आदि बरामद हुआ।
मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क, थाना प्रभारी बालीडीह, उत्पाद निरीक्षक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।