
बोईसर : राष्ट्रीय चौहान महासंघ का 30 वां राष्ट्रीय महाअधिवेशन व समारोह का बोईसर में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में राष्ट्रीय चौहान महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष मुनीब सिंह चौहान सहित महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों, जिलों, शाखाओं से पदाधिकारियों और सदस्यों की बड़ी संख्या में सदय उपस्थित रहे।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय चौहान महासंघ का राष्ट्रीय महाअधिवेशन व समारोह का आयोजन बोईसर में आयोजित किया गया। महासंघ का 30 वां राष्ट्रीय महाअधिवेशन एवं भव्य स्वागत समारोह अविस्मरणीय और ऐतिहासिक रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुनीब सिंह चौहान ने संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बिना भेद-भाव के राष्ट्रीय चौहान महासंघ के बायलाज के अनुरूप इसके उद्देश्यों के साथ समाज के चहुंदिशी विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया। अपने आत्मीय भावनात्मक संदेश में आपने कहा कि शारीरिक क्षीणता के कारण शायद आगे मैं आपके साथ न रहूं ।इसलिए संगठन के मिशन के तहत हर साल 2 लाख सदस्यता अभियान में अपने उच्चतम सामाजिक कर्तव्य को निभाएं ताकि संगठन के संस्थापकों की महान सामाजिक सेवा की भावना से संस्थापित राष्ट्रीय चौहान महासंघ ट्रस्ट को चिरस्थायित्व दिया जा सके। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिंह बी.चौहान, राष्ट्रीय महासचिव गोविंद चौहान,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश रामकृत चौहान,राम रतन चौहान ,बोईसर पालघर शाखा अध्यक्ष दलसिंगार चौहान एवं बोईसर महासचिव बसंत चौहान, दिल्ली अध्यक्ष कन्हैया लाल चौहान, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष लल्लन नथुनी चौहान, सिहोरी सिंह चौहान, कन्हैया लाल चौहान,उल्हासनगर से वाशु देव चौहान,अच्छेलाल चौहान व महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र चौहात सहित कई प्रदेशों के जिलों,शाखाओं से पदाधिकारियों और सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के पदाधिकारियो ने कड़ी मेहनत की।


