spot_img
HomeKolkataBirbhum blast : तृणमूल नेता के भाई और बेटा चढ़े पुलिस के...

Birbhum blast : तृणमूल नेता के भाई और बेटा चढ़े पुलिस के हत्थे

कोलकाता:(Birbhum blast) बीरभूम जिले के दुबराजपुर (Dubrajpur in Birbhum district) में सोमवार को एक घर के अंदर एकत्रित कर रखे गए बमों के ब्लास्ट होने की घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और दूसरे को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शेख मोरिलाल है। यह मामले के मूल आरोपित शेख शफीक का भाई है। इसके अलावा शफीक के बेटे शाहरुख को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मंगलवार सुबह जिला पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मोरिलाल उसी घर में रहता था जहां ब्लास्ट हुआ है। शाहरुख भी साथ में रहता था। शफीक वारदात के बाद से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। शफीक और मोरिलाल दोनों तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं। शाहरुख भी पार्टी के लिए काम करता है।

सोमवार अपराह्न के समस शफीक के घर में इतनी तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ था कि आसपास की इमारतें कांप गई थीं। डरे सहमें लोग घरों से बाहर निकल आए थे। बाद में पता चला कि वहां बड़ी मात्रा में बमों को बनाकर एकत्रित रखा गया था। किस लिए एकत्रित किया गया था इस बारे में फिलहाल पुलिस ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव के दौरान विपक्ष के खिलाफ बमों का इस्तेमाल किया जाना था। इधर राज्य सरकार के निर्देश पर सीआईडी ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। आज मंगलवार को सीआईडी की बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचेगी और नमूना संग्रह करेगी। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर नमूना संग्रह करेगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर