Bilaspur : डीजे की तेज आवाज के कारण नहीं टक्कर से गिरा मकान, कोर्ट में कलेक्टर ने पेश की रिपोर्ट

0
90

बिलासपुर : (Bilaspur) बिलासपुर जिले के मल्हार में मकान का छज्जा गिरने से एक बच्चों की मौत और अन्य लोगों के घायल हो जाने की घटना को हाइकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका स्वीकार कर सुनवाई की है।

मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा की बैंच में सुनवाई हुई। जिसमें पूर्व आदेश के अनुपालन में बिलासपुर कलेक्टर ने शपथपत्र पेश किया। जिसमें बताया कि, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी और अन्य विभाग के अधिकारियों को 3 सदस्यीय टीम ने जांच की है। जिसमें पाया गया कि डीजे की कंपन के कारण बालकनी नहीं गिरी, जबकि मामले का तथ्य यह है कि जिस वाहन पर डीजे लगा था, उससे बालकनी गिरी और इस तरह यह घटना घटी। वहीं इस पूरे मामले में डीजे और वाहन मालिक सहित चालक पर प्रथम सूचना रिपोर्ट कर दी गयी है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।

उक्त समाचार रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 30 मार्च की रात मल्हार के केंवटपारा में, जो पुलिस थाना मस्तूरी के अंतर्गत आता है, हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित जुलूस के दौरान डीजे की तेज आवाज के कारण एक मकान की बालकनी गिर गई, जिससे नीचे खड़े कई लोग घायल हो गए। पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें चार बच्चे हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है, जबकि दो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

चौकी प्रभारी मल्हार का बयान भी प्रकाशित हुआ है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मकान की बालकनी पुरानी और कमजोर थी, डीजे की तेज आवाज और कंपन के कारण वह गिर गई। हालांकि समाचार रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपन के कारण बालकनी गिरी जबकि जांच समिति की रिपोर्ट को पेश करते हुए उप महाधिवक्ता शशांक ठाकुर ने कोर्ट को बताया कि, मामले का तथ्य यह है कि जिस वाहन पर डीजे लगा था, उससे बालकनी गिरी और इस तरह यह घटना घटी। इसके मद्देनजर, जिला मजिस्ट्रेट/कलेक्टर, बिलासपुर ने उपरोक्त समाचार रिपोर्ट के संबंध में अपना व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल किया है। बैंच ने मामले में सुनवाई करते हुए सभी तथ्यों पर बारीकी से नजर डाला और हलफनामा स्वीकार किया। इसके अलाव अगली सुनवाई में ध्वनि प्रदूषण से जुड़ी याचिका पर अगली सुनवाई जून में होगी।