बीकानेर : शहर के हृदयस्थल कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मन्दिर ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित होने वाले श्री गणेश जन्मोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। मंदिर परिसर के नवीनीकृत गुम्बद में ध्वजा पूजा के साथ कार्यक्रम श्रृंखला का श्रीगणेश किया गया।
ट्रस्टी रामस्वरूप सोनी ने बताया कि पुजारी शंकर सेवग ने ध्वजा पूजा कर गणेश जन्मोत्सव की तैयारियों का श्रीगणेश किया। वहीं मंदिर परिसर में श्री गणेश जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं में वितरण के लिए 501 किलो बूंदी के प्रसाद का निर्माण भी जोर शोर से जारी है।
ट्रस्टी गणेश सोनी ने बताया कि इस वर्ष श्री गणेश भगवान की प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक के साथ पवित्र चार धाम के जल से भी जलाभिषेक किया जायेगा। इस बीच मंदिर परिसर की भव्य साज सज्जा, सजावट का कार्य भी जोर शोर से अंतिम चरण में है। ट्रस्टी झंवरलाल सोनी, ओमप्रकाश सोनी, भवानी सोनी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर श्री गणेश जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुचारू व्यवस्था किए जाने का अनुरोध किया। रविवार को विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग अलग कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंप दी गयी।