spot_img

Bikaner: विमान से मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को आसानी से जमीन पर उतारने का अभ्यास सफल

बीकानेर:(Bikaner) भारतीय सेना अब युद्ध काल में भारी मशीनरी को हेलिकॉप्टर के जरिये कहीं भी उतार सकती है। भारतीय सेना की एक टुकड़ी ने बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म (BMP) को आसानी से जमीन पर उतारने में सफलता प्राप्त कर ली है। रेंज में इंडियन एयरफोर्स के सहयोग से सेना ने इस अभ्यास को पूर्ण किया।

सेना के सूत्रों ने बताया कि एयरफोर्स के सी-17 विमान से मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को जमीन पर उतारा गया। इसे आमतौर पर एयरड्रॉप कहा जाता है। एयर ड्रॉप सीधे जमीने पर फेंकने के बजाय बड़ी सावधानी के साथ उतारा जाता है और सहजता से युद्ध के मैदान में उपयोग ले सकते हैं। इस जटिल हवाई अभ्यास के दौरान इस भारी भरकम प्लेटफॉर्म को तीन अलग-अलग पैराशूट की तरह वी प्लेटफॉर्म से नीचे उतारा गया। करीब बत्तीस फीट टाइप वी प्लेटफार्म के साथ इस मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को पहले ही जोड़ दिया गया। फिर काफी ऊंचाई से पहले पैराशूट की तरह बने वी प्लेटफॉर्म को नीचे उतारा गया। कुछ ही क्षण में मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म भी विमान से नीचे उतर गया।

एयर ड्रॉप को स्वदेशी रूप से विकसित 32 फीट टाइप वी प्लेटफॉर्म से किया हुआ, जो पूरी तरह भारत में ही तैयार किया गया है। ये रक्षा में देश की आत्मनिर्भरता को भी उजागर करता है। इस अभ्यास में इंडियन एयरफोर्स की खास भूमिका रही।

Kathmandu : नेपाल के मैदानी इलाकों में घना कोहरा और धुंध से अधिकतर हवाई अड्डे बंद हुए

काठमांडू : (Kathmandu) नेपाल के मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से कोहरा और धुंध छाए रहने के कारण न सिर्फ यातायात व्यवस्था प्रभावित...

Explore our articles