बिजनौर:(Bijnor) सड़क दुर्घटना में घायल थाना प्रभारी नगीना रविंद्र वशिष्ठ, आरक्षी सूरज कुमार तथा अंकित सोलानिया मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका कुशलक्षेम जानने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मुरादाबाद मुनिराज शनिवार की सुबह अस्पताल पहुंचे। डीआईजी ने घायल पुलिस कर्मियों से बातचीत की और इलाज की जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात्रि लगभग आठ बजे नगीना कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ की गाड़ी गश्त कर रहे थे। इस दौरान गांव पुरैनी के पास अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई। इस हादसे में कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ के साथ दो सिपाही भी घायल हो गए थे, जिन्हें घायल अवस्था में मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल कॉसमॉस में भर्ती कराया गया था।