बिजनौर : (Bijnor) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से मुरादाबाद (Meerut district, Uttar Pradesh, to Moradabad) एक शादी समारोह में जा रहे परिवार की कार जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात सड़क हादसे का शिकार हाे गई। इस हादसे में एक साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक बच्ची की पहचान अनन्या 12 माह, नरेंद्र यादव (12-month-old Ananya, daughter of Narendra Yadav) निवासी ग्राम रसूलाबाद अफजलगढ़ की पुत्री के रूप में हुई है। नरेंद्र यादव मेरठ के नगर निगम में नियुक्त हैं। वह अपनी पत्नी सोना यादव तथा बच्ची अनन्या के साथ कार से मेरठ से वाया हस्तिनापुर मुरादाबाद जा रहे थे। हादसा चांदपुर थाना क्षेत्र के पांडव नगर चौकी क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में उतर गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल दंपति को अस्पताल पहुंचाया जबकि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को भी कब्जे में ले लिया है।



