spot_img
HomeBiharBihar : सीतामढ़ी में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों...

Bihar : सीतामढ़ी में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत

पटना: (Patna) सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री गांव में सोमवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री गांव के सरेह में चिमनी के पास गड्ढे से मिट्टी लाने गए दो बच्ची और एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बर्री गांव निवासी अशोक ठाकुर की पुत्री सोनी कुमारी (11 वर्ष) व पुत्र आदित्य कुमार (10 वर्ष) और जीतेन्द्र ठाकुर की पुत्री लाडली कुमारी (12 वर्ष) के रूप में की गई है। तीन बच्चों की मौत से गांव में हाहाकर मच गया। घटनास्थल के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

घटना की सूचना मिलने पर आरओ अभिषेक आनंद, थानाध्यक्ष पंकज कुमार व एएसआई देवेंद्र राय ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर