spot_img

Bhopal: मध्य प्रदेश में दोपहर बाद बदलेगा मौसम, तेज हवा के साथ घुमड़ेंगे बादल

भोपाल :(Bhopal) मई के महीने का अंतिम सप्ताह आमतौर पर तेज गर्मी के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार मौसम बदला हुआ है। प्रदेश में वर्तमान में दो सिस्टम एक्टिव हैं। इनके असर से मई में गर्मी से राहत मिल रही है। सोमवार को भी दोपहर दो बजे के बाद मौसम अचानक बदलेगा। बादल छाएंगे और तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मई के आखिर तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एच.एस. पांडे ने बताया कि अरब सागर में बने चक्रवात से प्रदेश में नमी आ रही है। इस कारण बादल और बारिश हो रही है। ऐसा ही मौसम सोमवार और उससे आगे भी बना रहेगा, क्योंकि 23 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो रहा है। संभावना है कि यह सिस्टम मई के आखिरी दिनों तक बना रहेगा। इस कारण नौतपा के दिनों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में सोमवार सुबह से दोपहर 2 बजे तक तेज गर्मी पड़ेगी। इसके बाद मौसम बदल जाएगा। तेज हवा के साथ बादल छा जाएंगे और हल्की बारिश हो सकती है। यानी, दोपहर दो बजे तक ही तापमान में बढ़ोतरी होगी। आमतौर पर दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक तेज गर्मी पड़ती है। इसी बीच टेम्प्रेचर सबसे हाई यानी अधिकतम स्तर तक पहुंच जाता है।

कई जिलों में होगी हल्की बारिश

मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को सिवनी, छिंदवाड़ा, धार, नर्मदापुरम, सीहोर, डिंडोरी, देवास, नरसिंहपुर और शिवपुरी में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। यहां पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। दतिया-छतरपुर में गर्मी का असर रह सकता है। राजधानी भोपाल में आज से मौसम बदलेगा और बादल छाए रहेंगे। 23 मई को हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 24 मई को भी बादल छाए रहेंगे।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles